गौतमबुद्धनगर के लोग जनप्रतिनिधियों से नाराज, कहा- पहले हमारी रजिस्ट्री कराएं तब वोट मांगने आएं
गौतमबुद्धनगर। नोएडा को लोग इन दिनों जनप्रतिनिधियों से खासे नाराज नजर आ रहे हैं। लोस. चुनाव नजदीक आ रहा है, ऐसे में नोएडा की सोसाइटियों में रहने वाले निवासियों ने साफ कह दिया है कि पहले बिल्डर से हमारा हमारा हक दिलाएं, तब वोट मांगने आएं। बचे फ्लैट की पहले रजिस्ट्री कराए तभी सोसाइटी में वोट मांगने का अधिकार उन्हें दिया जाएगा। सोसाइटी वासियों ने इस तरह के बैनर लगाने का फैसला किया है।
पूरा मामला सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजीडेंसी का है। इससे पहले विधानसभा चुनावों में भी नोएडा के हिंडन विहार समेत ग्रेनो वेस्ट की 15 से ज्यादा सोसाइटियों ने जनप्रतिनिधियों का विरोध करने का फैसला किया था। हालांकि बाद में मिले आश्वासन के बाद निवासी राजी हो गए थे।
मामले की जानकारी देते हुएसोसाइटी एओए के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने बताया कि उनके यहां करीब 500 से अधिक रजिस्ट्रियां लंबित है। बिल्डर के पास क्लब , स्विमिंग पूल , कम्युनिटी हॉल आदि जो उसने अपने ले-आउट में दिखाया था वो अब तक सोसाइटी वासियों को नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हम लोग फ्लैट की पूरी रकम जमा कर चुके हैं लेकिन अब तक हमें कोईसुविधा नहीं मिली है।
जबकि विगत चुनावों में हर बार जनप्रतिनिधि बिल्डर और बायर्स की समस्याओं को मुद्दा बनाते हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन के सिवा उन्हें कुछ नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें: कौशांबी: सड़क हादसे में हुई बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम