Bangkok में शापिंग मॉल में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, संदिग्ध हमलावर पुलिस हिरासत में

Bangkok में शापिंग मॉल में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, संदिग्ध हमलावर पुलिस हिरासत में

बैंकॉक। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक प्रमुख शॉपिंग मॉल में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति ने गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मॉल में गोलीबारी की सूचना के एक घंटे से भी कम समय में एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया। 

Image

पुलिस प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग ने संवाददाताओं को बताया कि सियाम पैरागॉन मॉल में गोलीबारी की घटना के बाद स्थिति अब नियंत्रण में है। इस मॉल में लक्जरी कार बिक्री केंद्र, एक सिनेमाघर, एक एक्वेरियम और पांच सितारा सियाम केम्पिंस्की होटल जैसे प्रतिष्ठान हैं। बैंकॉक के आपातकालीन चिकित्सा केंद्र के निदेशक युथना थानन ने कहा कि तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। सोशल मीडिया पर विभिन्न वीडियो में लोग इमारत से बाहर भागते हुए और बेसबॉल टोपी, गहरे रंग की शर्ट पहने एक व्यक्ति हाथ में हैंडगन लिए दिखता है।

 बाद में पोस्ट किए गए एक वीडियो में हमलावर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करता दिखाई देता है। थाईलैंड में बंदूक द्वारा की जाने वाली हिंसा असामान्य नहीं है। यह घटना ऐसे समय हुई है, जब थाईलैंड के लोग 6 अक्टूबर, 2022 को एक ग्रामीण ‘डे केयर सेंटर’ में हुई गोलीबारी और चाकू हमले की बरसी मनाने की योजना बना रहे थे। इस घटना में 36 लोग मारे गए थे। साल 2020 में एक असंतुष्ट सैनिक ने पूर्वोत्तर शहर नाखोन रत्चासिमा के एक मॉल में और इसके आसपास गोलीबारी की थी, जिसमें 29 लोग मारे गए थे। हमलावर ने खुद के मारे जाने से पहले सुरक्षाबलों को लगभग 16 घंटों तक रोके रखा था।

ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन जाना अब और भी महंगा, यात्रियों और छात्रों के लिए वीजा शुल्क में हुई बढ़ोतरी

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री