संभल: मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार

संभल: मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गुलडेहरा रोड पर मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़ कर फरार हो गया। मृतक निजी हॉस्पिटल में कर्मचारी था।

बहजोई थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर शमसोई निवासी रामेंद्र मौर्य (30)  पुत्र राजवीर सिंह मौर्य कोतवाली क्षेत्र के सीता रोड स्थित पार्थ हॉस्पिटल में प्लास्टर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। वह रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह दस बजे अपनी बाइक लेकर अस्पताल ड्यूटी पर आ रहा था। रामेंद्र ने जब सुबह 10.30 बजे गुलडेहरा रोड स्थित खान बाबा की मजार के सामने पहुंचा तो गांव कैथल से मिट्टी लेकर आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जब तक युवक संभल पाता, तब तक ट्रैक्टर-ट्राली के पहिये युवक के शरीर  से गुजर गए।

 जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के सिर पर लग रहा हेल्मेट भी टूट गया। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े तो चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पार्थ हास्पिटल से कर्मचारी मौके पर पहुंचे और निजी एंबुलेंस से हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक ने रामेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

 इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी। हॉस्पिटल स्टाफ ने बताया कि रामेंद्र  12 वर्ष से अस्पताल में कार्य कर रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोगों से जानकारी की। मृतक की मां कमला देवी, पत्नी पूनम, पुत्र अमित, पुत्री आरती व रूबी का रो-रोकर बुरा हाल बना था। घटना की तहरीर अज्ञात चालक के विरुद्ध कोतवाली में दी गई है। 

ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन जाना अब और भी महंगा, यात्रियों और छात्रों के लिए वीजा शुल्क में हुई बढ़ोतरी