काशीपुर: महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आधा दर्जन लोगों पर लगाया गाली गलौज और मारपीट का आरोप

काशीपुर: महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आधा दर्जन लोगों पर लगाया गाली गलौज और मारपीट का आरोप

काशीपुर, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर करीब आधा दर्जन लोगों पर गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 प्रभात कॉलोनी पॉलीटेक्निक के पीछे निवासी सीमा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 29 सितंबर की शाम करीब 5 बजे उसका पुत्र आशीष घर के बाहर खड़ा था। तभी वहां मानपुर रोड निवासी अमन आया और उसके पुत्र के साथ गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर वह अपने दोस्तों को भी ले आया और उसके पुत्र के साथ मारपीट की। इसके बाद पास पड़ोस के लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

30 सितंबर की दोपहर करीब दो बजे वह अपनी देवरानी पूजा के साथ बाजार जा रही थी कि तभी रास्ते में अमन व उसका मामा राजा ने उसके साथ व देवरानी के साथ गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने मारपीट की वीडियो भी बना ली। जो उसके पास मौजूद है। बाद में अमन की माता संतोष, मौसी सुमन व रानी भी मौके पर आ गई और सभी ने मिलकर उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।