अयोध्या: गांधी जयंती पर हुई पैदल चाल में गोलू ने बाजी मारी

अयोध्या, अमृत विचार। गांधी जयंती के अवसर पर डाभासेमर स्टेडियम में हुई पैदल चाल प्रतियोगिता में गोलू मौर्या अव्वल रहे। प्रथम छः विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ के सचिव परमेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया।
क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय के तत्वावधान में डा. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में गांधी जयंती पर पांच किलोमीटर पैदल चाल प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि एवं क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी व संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया।
पैदल चाल प्रतियोगिता में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सिंह ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में गोलू मौर्या प्रथम, रोहित यादव द्वितीय, निशांत सिंह तृतीय, अभय शर्मा चतुर्थ, सलमान खान पांचवे और गौरव छठे स्थान पर रहे। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चंचल मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। क्षेत्रीय खेल कार्यालय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ खेल प्रेमी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ब्रजेश पाठक ने किया नमन, कहा- बापू के दिखाएं मार्ग का दुनिया कर रही अनुसरण