VIDEO : कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का टीजर रिलीज, 'भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं' वाले डायलॉग ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म तेजस का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म तेजर के टीजर में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आ रही हैं। टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कंगना एयरफोर्स पायलट की ड्रेस पहनती हुई एक जुनून और जज्बे के साथ बाहर निकलती हैं।
Ready to take off for the love of our nation! Bharat ko chhedoge toh chhodenge nahi. 🇮🇳🛫
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 2, 2023
Trailer out on Indian Air Force Day, 8th October. #TejasTeaser #BharatKoChhedogeTohChhodengeNahi #Tejas In cinemas on 27th Oct.@sarveshmewara1 @RSVPMovies @RonnieScrewvala @IAF_MCC… pic.twitter.com/HdylJaGNEn
वॉइसओवर में कहा जाता है ''जरूरी नहीं हर बार बातचीत हो, जंग के मैदान में जंग होनी चाहिए। कि हो गया है मेरे वतन पर बहुत सितम। अब तो आकाश से आग नहीं, बारिश बरसनी चाहिए। भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं।'' सर्वेश मेवारा के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेजस' रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी।
कंगना के लुक-डायलॉग्स ने मचाया तहलका
'तेजस' टीजर में कंगना रनौत के लुक और डायलॉग्स ने फैंस का दिल जीत लिया है। टीजर में आपको देश के प्रति प्यार देखने को मिलेगा।आज गांधी-शास्त्री जयंती है ये टीजर इसलिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।