बहराइच: रूपईडीहा डिपो के दो संविदा चालक और परिचालक की सेवा समाप्त, अन्य की चल रही जांच

बहराइच, अमृत विचार। रूपईडीहा में स्थित परिवहन विभाग के डिपो में विश्वकर्मा जयंती पर बार बालाओ के डांस के मामले में विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। दो संविदा चालक और परिचालक की सेवा समाप्त कर नौकरी से निकाल दिया है। वहीं अभी नौ अन्य पर कार्यवाई की तलवार लटक गई है।
जिले में विश्वकर्मा पूजा के दिन रुपईडीहा रोडवेज बस अड्डे पर हुए बार बालाओ के अश्लील डांस का विडियो वायरल हुआ था। यह मामला लखनऊ तक पहुंच गया। इसके बाद कार्यवाहियों का दौर शुरू हो गया है। एआरएम रोडवेज प्रेम कुमार ने वायरल विडियो के आधार पर 16 रोडवेज कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की संतुति की है। जिसमे रुपईडीहा रोडवेज बस स्टैंड के इंचार्ज, तीन फोरमैन को तत्काल निलम्बित कर दिया था।
वहीं दो संविदा चालक और एक परिचालक की संविदा दो दिन पूर्व समाप्त कर दी गई है। कुल अभी तक सात लोंगो के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है। जबकि 9 रोडवेज कर्मियों पर अभी कार्यवाही की तलवार लटकी है। मालूम हो कि बहराइच के इंडोनेपाल बॉर्डर रुपईडीहा में स्थित रुपईडीहा बस अड्डे पर 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन रोडवेज परिसर में रोडवेज कर्मियों द्वारा बार बालाओं द्वारा डांस कराये जाने और डांस के दौरान शराब पीने और हाथ मे बोतल लेकर डांस करने का विडियो वायरल हुआ था।
रोडवेज के एआरएम ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के दिन अश्लील डांस करवाना गलत है। अब विडियो वायरल होने के बाद कार्यवाहियों का दौर शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि अब तक सात लोगों पर कार्यवाई हो चुकी है। जबकि नौ अन्य लोगों की पहचान वीडियो से की जा रही है। जल्द ही इनके विरुद्ध भी कार्यवाई की जायेगी।