बरेली: एप में दिक्कत से घर बैठे नहीं बन पा रहे आयुष्मान कार्ड, 860 जारी...शेष लंबित
शुक्रवार को सिर्फ 1500 आवेदन हो पाए अपलोड
आयुष्मान कार्ड(DEMO)
बरेली, अमृत विचार। घर बैठे आयुष्मान कार्ड जारी होने की व्यवस्था से लोग उत्साहित हैं, मगर एप सही से काम नहीं कर रहा है। कार्ड अपलोड होने से जारी होने तक की प्रक्रिया में दिक्कत आ रही है। इससे कार्य प्रभावित हो रहा है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार एप में आवेदक का नाम अपलोड करते ही गायब हो जाता है। दोबारा आने पर जरूरी प्रविष्टियां पूरी नहीं हो पाती हैं, फिर दिक्कत आ जाती है। इस तरह एप की समस्या से दिक्कतें आ रही हैं। आयुष्मान कॉर्डिनेटर डॉ. अनुराग ने बताया कि चार चरणों में चलने वाला अभियान जारी है। घर- घर जाकर आशा कार्यकर्ता कार्ड बना रही हैं।
पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों, जिनके पास एंड्राइड मोबाइल हैं, आयुष्मान एप के जरिए कार्ड बनाना भी सीखा रही हैं। एप में जो दिक्कत आ रही है, उसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर कार्ड बनाए। आंकड़ों के अनुसार कुल 1500 आवेदन अपलोड किए गए। इसमें से 860 लोगों को कार्ड जारी किए जा सके। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत विशेष अभियान 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम के निर्माण कार्य से 'जूना अखाड़ा के साधु-संत नाराज', बड़े आंदोलन की चेतावनी