Asian Games 2023 : शूटिंंग टीम के बाद अब मुक्केबाज बरसाएंगे मेडल्स, पेरिस ओलंपिक का टिकट किया पक्का
हांगझोउ। भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने एशियाई खेलों में शनिवार को महिलाओं के 54 किलो सेमीफाइनल में प्रवेश करके पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया और पदक भी पक्का कर लिया। उन्नीस वर्ष की प्रीति ने तीन बार की विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता और मौजूदा एशियाई चैम्पियन कजाखस्तान की जाइना शेकेरबेकोवा को 4 . 1 से हराया।
🇮🇳's Boxer and #KheloIndiaAthlete Preeti advances to the semi-finals in the 54kg category, assuring a medal and simultaneously bagging a #Paris2024 Olympics quota with this win🌟🤩
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
All the best, champ!! Let's rally behind her as she aims for GOLD! 🏆👊#Cheer4India… pic.twitter.com/oHgP27hEup
प्रीति ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन उसकी अनुभवी प्रतिद्वंद्वी ने कई बार उसके रक्षण में सेंध मारी। इसके बावजूद प्रीति ने विचलित हुए बिना पहले दौर में 3 . 2 की बढत बना ली । आखिरी तीन मिनट में दोनों मुक्केबाजों ने एक दूसरे पर जमकर घूंसे बरसाये लेकिन सटीक नहीं लगे । कजाखस्तान की खिलाड़ी पर थकान हावी हो गई और प्रीति ने आक्रामकता बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की । इससे पहले निकहत जरीन ने भी ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया था । महिला वर्ग में 50 किलो, 54 किलो, 57 किलो और 60 किलो में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और 66 किलो तथा 75 किलो में फाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाजों को पेरिस ओलंपिक का कोटा मिलेगा।
अब तक एशिएन गेम्स में मेडल पक्का करने वाले मुक्केबाज
- निकहत जरीरीन (50 किग्रा)
- प्रीति पवार (54 किग्रा)
- साथ ही इन दोनों मुक्केबाजों ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी जगह बना ली है।
- लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा)
लवलीना बोरगोहेन ने एशियन गेम्स में मेडल किया पक्का
लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने सेमीफाइनल मैच में जगह बनाई है। लवलीना ने कोरियाई मुक्केबाज को 5:0 से शिकस्त दी। उन्होंने पदक सुनिश्चित कर लिया है, लेकिन उनसे देशवासी गोल्ड की उम्मीद कर रहे हैं। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने दक्षिण कोरिया की सुयेन सेओंग के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला 5-0 से जीतने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। लवलीना ने अभी तक ओलंपिक कोटा नहीं जीता है, क्योंकि 66 किग्रा और 75 किग्रा में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले मुक्केबाज इन दो श्रेणियों में क्वालीफाई कर लेंगे।
🥊Lovlina punches her way into the semi-finals at #AsianGames2022! 💥🇮🇳
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
In a fierce showdown at the Women's 75kg Quarter Final, #TOPSchemeAthlete @LovlinaBorgohai triumphed over Seong S. 🇰🇷 with a resounding 5:0 victory by points! 👏
All the best, champ👍🏻#Cheer4India… pic.twitter.com/ZxyeNHvlYY
भारत की अब तक की पदक तालिका
- 8 गोल्ड
- 12 सिल्वर
- 14 ब्रॉन्ज
- कुल 34 मेडल
ये भी पढ़ें : Asian Games 2023 : पिस्टल कोच समरेश जंग ने कहा- चीन को उसके देश में हराने से युवा निशानेबाजों का आत्मविश्वास बढ़ा