लखनऊ: ट्रैफिक का दबाव देख भांप जाएगा सिग्नल, देर तक देगा रास्ता

मनमानी टाइमिंग से चल रहे सिग्रनल पर अब विराम लगाने की तैयारी

लखनऊ: ट्रैफिक का दबाव देख भांप जाएगा सिग्नल, देर तक देगा रास्ता

लखनऊ, अमृत विचार। जिस ओर यातायात का दबाव ज्यादा होगा ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग उस ओर के वाहनों को अधिक देर तक निकलने का मौका देगी। राजधानी में प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की मनमानी टाइमिंग अब ज्यादा दिन नहीं चलने वाली। चौराहों पर अब वाहनों की संख्या देख सिग्नल टाइमिंग की सूचना अपडेट करेगा। इसके लिए यातायात और पुलिस की ओर से तैयारी शुरू हो गई हैं। 

शहर में ऐसे कई प्रमुख चौराहे हैं जिन्हें पार करने के लिए वाहनस्वामी को दो से तीन बार सिग्नल के ग्रीन होने का इंतजार करना पड़ता है। इस स्थिति में एक रूट पर जबरदस्त यातायात का दबाव रहता है तो दूसरे मार्ग पर वाहन कम होने से लोगों को सिग्नल पर देर तक रुकना पड़ता है। लोगों का समय बर्बाद न होने पाए, इसे देखते हुए यातायात पुलिस विभाग की ओर से एक पहल होने जा रही है। 

जहां वाहनों की संख्या अधिक होते ही सिग्नल की टाइमिंग बढ़ जाएगी और अधिक से अधिक वाहन चौराहा पार कर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा समय में ट्रैफिक सिग्नल सड़कों पर निकलने वाले वाहनों की संख्या के सर्वे के आधार पर काम कर रहे हैं। लेकिन अब अधिक भीड़ वाले चौराहों पर सिग्नल टाइमिंग बढ़ाई जायेगी। सबकुछ ठीकठाक रहा तो अगले दो माह में यह योजना मूर्तरूप ले लेगी।

सर्वे करा रूट पर सिग्नल को अपडेट करने की तैयारी

चौराहों पर एक फिक्स सिग्नल टाइमिंग को बढ़ाने के लिए सर्वे शुरू किया जा रहा है। दरअसल यातायात के बढ़ते दबाव से वाहनस्वामी को काफी देर तक सिग्नल पर रुकना पड़ता है। एक ओर का समय पूरा नहीं हो पाता है और दूसरी ओर से नंबर शुरू हो जाता है। इस स्थिति से ट्रैफिक टकराव की सी स्थिति बनती है। टाइमिंग बढ़ने के बाद डेढ से 2 मिनट का समय एक तरफ का निर्धारित हो सकता है।

चौराहों पर सर्वे के बाद टाइमिंग बढ़ेगी। इसके लिए यातायात और सुगम हो जाएगा। चौराहों पर चारो ओर से आने वाले वाहनों की संख्या देखी जायेगी। लोगों को जाम से राहत मिल सके इसके लिए जल्द ही कदम उठाये जायेंगे...,आशीष श्रीवास्तव डीसीपी ट्रैफिक।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ बेसमेंट हादसा: शब्बीर के बुढ़ापे की लाठी छिनी, अफसाना के सिर से उठा पिता का साया