अमरोहा: रास्ते में दिवार बनाने पर भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक व मीडिया प्रभारी भिड़े

अमरोहा: रास्ते में दिवार बनाने पर भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक व मीडिया प्रभारी भिड़े

अमरोहा, अमृत विचार। नगर पालिका के ठेकेदार व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मीडिया प्रभारी ने भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक पर रास्ते में दीवार बनवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है।

शहर के मोहल्ला मंडी चौब निवासी धीरज कुमार खुराना भाजपा संगठन में अमरोहा विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी हैं। मोहल्ला किशनगढ़ निवासी मनीष दक्ष भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक हैं। पार्टी में जिम्मेदारी निभाने के साथ धीरज खुराना नगर पालिका में ठेकेदार भी हैं। बीते दिनों नगर पालिका से उनकी फर्म को मोहल्ला किशनगढ़ में एक सीसी सड़क पर नाली निर्माण का ठेका स्वीकृत हुआ था। 

23 सितंबर को पालिका के निर्माण विभाग से उन्हें इस कार्य का वर्क ऑर्डर भी जारी हो गया था। उनका आरोप है कि मोहल्ले निवासी भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक मनीष दक्ष के साथ वहीं के कुछ लोगों ने रातोंरात इस रास्ते में दीवार बना दी। मामले की जानकारी होने पर 26 सितंबर को पालिका अधिकारियों ने जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिया था। 

अगले दिन जब धीरज खुराना साइट पर पहुंचे तो वहां मिले मनीष दक्ष व अन्य लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज कर धमकी दी। माहौल बिगड़ते हुए देख धीरज खुराना लौट आए। आरोप है कि दोपहर दो बजे मनीष दक्ष ने धीरज खुराना को फोन कर फिर धमकी दी। निर्माण को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना का 21 सेकेंड का ऑडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में धीरज खुराना ने शहर कोतवाली में तहरीर दी थी। जबकि देर रात तक दोनों भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच समझौता होने की बात चल रही थी। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने धीरज खुराना की तहरीर पर मनीष दक्ष और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- संभल: महिला की मौत, जहर देकर हत्या का आरोप... पति सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट