संभल: महिला की मौत, जहर देकर हत्या का आरोप... पति सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर काशी में ससुरालियों ने महिला को जहरीला पदार्थ खिला दिया। हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रहोली निवासी नसरुद्दीन ने बनियाठेर पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसने अपनी पुत्री सना का निकाह 23 जून को गांव मोहम्मदपुर काशी निवासी राशिद पुत्र मोहम्मद शफी से किया था। शादी में हैसियत के हिसाब से उपहार दिए थे। शादी के बाद ससुराल वाले सना से दहेज में एक लाख रुपये व बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले उसके मारपीट करते थे। 26 सितंबर को उनका बेटा सलमान अपनी बहन सना को लेने गांव रहोली आया।
तब सना ने बताया कि मेरा पति राशिद, देवर सलीम व सास खातून एक लाख रुपये व बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करते हैं। 28 सितंबर को उनका दामाद राशिद अपने भाई के साथ ससुराल पहुंचा और दहेज की मांग की। उस समय नसरुद्दीन ने दामाद के हाथ-पैर जोड़े और अपनी पुत्री को ससुराल भेज दिया। इसके बाद मंगलवार को नसरुद्दीन के पास फोन आया कि उनकी पुत्री चन्दौसी में निजी हॉस्पिटल में भर्ती है।
तब वह अपने पुत्र के साथ नर्सिंग होम पहुंचे। तब सना ने बताया कि मंगलवार की शाम छह बजे पति व अन्य ससुराल वालों ने जहरीला पदार्थ पिला दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। गुरुवार रात एक बजे उपचार के दौरान सना की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने सना के पति राशिद, देवर सलीम व सास खातून के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।
ये भी पढ़ें:- ब्रिटेन में 24 लाख लोगों को फूड पॉइज़निंग, एक सूक्ष्म जीव विज्ञानी से जानिए...क्या और कभी नहीं खाना है?