बरेली: लोकसभा में तैनात फोटोग्राफर की पत्नी से छेड़छाड़, विरोध पर जान से मारने की धमकी

बरेली: लोकसभा में तैनात फोटोग्राफर की पत्नी से छेड़छाड़, विरोध पर जान से मारने की धमकी

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा में तैनात फोटोग्राफर के घर में घुसकर दबंगों ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की। विरोध करनें पर उसकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की। वहीं जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

थाना सुभाषनगर के बंशीनगला निवासी शख्स ने बताया वह वर्तमान समय में लोकसभा में फोटोग्राफर के पद पर कार्यरत है और इस समय दिल्ली में पार्लियामेंट में रहकर अपनी ड्यूटी कर रहा है। 22 सितंबर की शाम पड़ोसी अपने परिवार व तीन-चार अज्ञात व्यक्ति के साथ उसकी गैर मौजूदगी में घर में जबरन घुस गए और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की। 

वहीं विरोध करने पर पत्नी, बेटे और बेटी के साथ मारपीट की। उसकी पत्नी की नई एक्टिवा स्कूटी को ईंट मारकर तोड़ दिया और जब मदद के लिए पत्नी व बच्चों ने चीख पुकार की तो लोगों को आता देख उसकी पत्नी को मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दीं और साथ ही उसके बच्चों का अपहरण करके ले जाने व जान से मारने की धमकी दी। वहीं पुलिस में शिकायत करने पर अंजाम भुगतने को कहकर फरार हो गए। जब उसकी पत्नी ने उसे घटना की जानकारी दी तो वह छुट्टी लेकर दिल्ली से बरेली आया और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: खेत में काम कर रहे युवक पर दबंगों ने झोंका फायर

 

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे