बरेली: भूमि का बैनामा कराने के नाम पर 30 लाख ठगे, किया जानलेवा हमला

बरेली: भूमि का बैनामा कराने के नाम पर 30 लाख ठगे, किया जानलेवा हमला

बरेली, अमृत विचार। जमीन का बैनामा कराने के नाम जालसाजों ने तीन भाइयों से 30 लाख रुपये की ठगी कर ली। रुपये मांगने पर आरोपियों ने उनपर जानलेवा हमला किया। शिकायत पर बिथरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बिथरी के इटौआ बेनीराम निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि छह माह पहले उन्होंने और उनके चचेरे भाई अनिल और प्रेमशंकर ने 30 लाख रुपये में एक जमीन का सौदा गांव के ही सुमित और पूरनलाल से किया था। उन्होंने 14 लाख रुपये चेक और 16 लाख रुपये नकद दिए थे।

रुपये लेने के बाद सुमित और पूरनलाल टालमटोल करने लगे। जब आरोपियों ने बैनामा नहीं कराया तो रुपये मांगे। आरोप है कि 26 सितंबर को सुमित, पूरनलाल, चंद्रभान, कैलाश, दुर्गाप्रसाद और दीन दयाल ने लाठी डंडों, रॉड और तमंचों से लैस होकर हमला कर दिया। इसमें अनिल, केशव व उन्हें गंभीर चोटे आई हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेम संबंधों में गर्भवती हुई तो जबरन प्रसव कराकर दफना दिया नवजात, नौ लोगों पर FIR