AAP सांसद संजय सिंह पर वारंट जारी, जानें क्या है मामला
By Jagat Mishra
On
सुलतानपुर, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पर एमपी/एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने जमानती वारंट जारी किया है। उन पर विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बंधुआ कला थाना क्षेत्र के हसनपुर राजाकोट में 10-12 समर्थकों के साथ बिना अनुमति सभा कर प्रचार-प्रसार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
कोर्ट से जारी समन पर थाने के पुलिस कर्मियों ने सांसद के स्थानीय पते पर नहीं मिलने की रिपोर्ट दाखिल की थी। जिसके बाद कोर्ट ने उन पर जमानती वारंट जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई सात अक्टूबर को होगी।
ये भी पढ़ें -बहराइच : दो गांव से चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की संपत्ति उड़ाई, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा