सीतापुर : गैंगस्टर काजल किन्नर की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त, लगा था ये संगीन आरोप  

सीतापुर : गैंगस्टर काजल किन्नर की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त, लगा था ये संगीन आरोप  

अमृत विचार,सीतापुर। सिधौली कोतवाली इलाके में पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद एक गैंगस्टर किन्नर की करीब 2 करोड़ रुपयों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस ने गैंगस्टर का एक आवासीय मकान सहित दो आवासीय प्लॉट और वाहनों को मुनादी कराकर जब्त किया। एसडीएम सिधौली के नेतृत्व में सिधौली कोतवाली पुलिस ने डुग्गी पीटकर संपत्ति को जब्त करते हुए जब्त भवनों और वाहनों पर नोटिस चस्पा की है। 

बताते चले कि सिधौली कोतवाली इलाके के मोहल्ला गांधीनगर निवासी काजल किन्नर गुरु सफेदा गुरू बदाला को पुलिस ने गिरोह बनाकर गरीब बच्चों को बहला-फुसलाकर उनका नपुंसक बनाकर उनसे भिक्षावृत्ति कराकर अवैध वसूली कराने के आरोप में वर्ष 2022 में जेल भेजा था। पुलिस ने काजल किन्नर पर यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति का चिन्हीकरण कर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में भेजा था। जिला मजिस्ट्रेट ने सुनवाई के बाद गैंगस्टर काजल की अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के निर्देश दिए। 

सीओ सिधौली शोभित कुमार ने बताया कि पुलिस ने गैंगस्टर काजल की एक आवासीय मकान, दो प्लॉट, दो चार पहिया वाहन, दो बाइक सहित अन्य सामान को जब्त करते हुए सील करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही काजल किन्नर के बैंक खातों में करीब 4 लाख से अधिक रुपयों को सीज करते हुए कुल 2 करोड़ की अवैध संपत्ति को जब्त किया गया है।

ये भी पढ़ें -निर्णय : हटेंगी खटारा बसें, कम होंगे एमएसटी के दाम