प्रयागराज : राज्यपाल ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की

प्रयागराज : राज्यपाल ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन दूसरे दिन मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय अरैल पहुंचीं। वहां उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संवाद किया और उन्हें संसाधन किट बांटा। इसके साथ ही उन्होंने पांच बच्चों का अन्नप्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं से नारी सशक्तिकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। साथ ही स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए, क्योंकि बच्चा जब तीन साल का होता हैं तो अबोध रहता है। उन्हें जिस प्रकार से ढाला जाएगा, उसी प्रकार वह रहेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री का इसमें बहुत बड़ा योगदान हो सकता है। 

इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से समाज के नवनिर्माण पर योगदान देने की बात कही। इस मौके पर एडीएम सिटी मदन कुमार, डीसीपी यमुनानगर अभिनव त्यागी, एसडीएम करछना राजेश श्रीवास्तव, एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान, पार्षद सरिता निषाद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छह माह की सानवी पुत्री सुनैना, आदविक पुत्र प्रीति, लाडो पुत्री गुंजा निषाद, संजीता पुत्री मनीषा, रुद्र पुत्र जूही का महामहिम ने अन्नप्राशन संस्कार किया। साथ ही उन्होंने गर्भवती सृष्टि, सोनी, जागृति, अंतिमा, आशू भारतीया की गोदभराई की। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत का समा बांध दिया।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : भरद्वाज आश्रम का होगा के विस्तार, ध्वस्त होंगे 27 भवन