अयोध्या: प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
On

अयोध्या, अमृत विचार। सांसद सांस्कृतिक मेघा प्रतियोगिता 2023 के अवसर पर परिषदीय विद्यालयों से आए नन्हे मुन्ने छात्र एवं छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। शिक्षा खंड क्षेत्र बीकापुर के सुदूर क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने मंच का भरपूर उपयोग करते हुए निबंध कला, बाल संसद जैसे प्रतियोगी प्रतिस्पर्धा में जौहर दिखाया। सांसद लल्लू सिंह ने स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राणा, एबीएसए अमित श्रीवास्तव भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा निर्णायक समिति में मौजूद रहे। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य महेश सिंह, प्रभाकर सिंह, अमर बहादुर चौरसिया, पंकज श्रीवास्तव, भरत श्रीवास्तव ने व्यवस्था को संचालित किया।