रुद्रपुर: लापता युवक की बरामदगी को लेकर एएसपी का किया घेराव

रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले 15 दिनों से लापता किच्छा के युवक हर्षदीप की बरामदगी को लेकर किच्छा के लोगों ने एएसपी का घेराव किया और युवक की जल्द बरामदगी का मुद्दा उठाया। उनका आरोप था कि कई दिन बीत जाने के बाद अनहोनी की आशंका बढ़ती जा रही है,जब कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। जिस पर एएसपी ने भरोसा दिलाया कि युवक का सुराग लगाने के लिए जल्द ही एक टीम बनाकर तफ्तीश की जाएंगी।
मंगलवार को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला सहित तमाम लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एएसपी मनोज कत्याल का घेराव किया। उनका कहना था कि किच्छा के ग्राम नजीबाबाद स्थित धौराडाम निवा सी गुलजार सिंह का 28 वर्षीय बेटा अर्शवीर सिंह 11 सितंबर की दोपहर को तीन बजे घर से अभी आने की बात कहकर निकला था।
जो गांव के ही एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर गया था और पिपलियां चौराहे पर उतर गया था। जब देर रात तक घर वापस नहीं आया,तो उ सकी काफी खोजबीन की गई। मगर कोई सुराग नहीं लगा। आरोप था कि पिछले कई दिनों से लगातार किच्छा पुलिस से युवक की बरामदगी का मुद्दा उठाया जा रहा है। बावजूद पुलिस प्रकरण को लेकर गंभीर नहीं है। कई दिन बीत जाने के बाद युवक के साथ अनहोनी को लेकर परिवार चिंतित है।
उन्होंने एएसपी से अर्शवीर की जल्द बरामदगी की मांग की। जिस पर एएसपी ने भरोसा दिलाया कि किच्छा कोतवाल को आदेशित किया जा चुका है। जल्द ही एक टीम बनाकर युवक का सुराग लगाया जाएंगा। इस मौके पर राजेश तिवारी,नंद लाल यादव,परविंदर सिंह,बंटी खुराना,अंकित सिंह,अजय साहनी, चरणजीत सिंह,सतीश जोशी आदि मौजूद रहे।