सलमान खान ने कहा- 100 करोड़ का अब कोई मतलब नहीं, फिल्मों की कमाई का बेंचमार्क 1,000 करोड़ रुपए होना चाहिए
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का कहना है कि फिल्मों का 100 करोड़ रुपए कमाना अब कोई बड़ी बात नहीं है, फिल्मों की कमाई का बेंचमार्क 1,000 करोड़ रुपए होना चाहिए। सलमान खान ने फिल्मों की ताबड़तोड़ कमाई के बारे में बात की और कहा कि अब फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए के क्लब में जाना पुरानी बात हो गई है।
सलमान खान ने कहा, मुझे लगता है कि यह 100 करोड़ रुपए कमाने का आंकड़ा अब बहुत पीछे रह गया है। पंजाबी, हिंदी या कोई भी फिल्म इंडस्ट्री हो, फिल्में 400-600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही हैं। यहां तक मराठी फिल्में भी इतनी ही कमाई कर रही हैं। असल में, लोग एक बार फिर सिनेमाघरों में जा रहे हैं। मुझे लगता है कि 100 करोड़ रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। अब फिल्मों की कमाई का बेंचमार्क 1,000 करोड़ रुपए होना चाहिए।'
सलमान खान गिप्पी ग्रेवाल की आने वाली फिल्म 'मौजां ही मौजां' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे। फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस दौरान सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात की। शाहरुख खान की 'पठान' ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई की और अब 'जवान' भी ये आंकड़ा पार करने के करीब है। ऐसे में सलमान खान ने नए बेंचमार्क सेट करने की बात कही।
ये भी पढ़ें : फिल्म 'Animal' से अनिल कपूर का फर्स्ट लुक रिलीज, बेहतरीन लुक में नजर आए एक्टर