बरेली: भाजपा के एक प्रमुख जनप्रतिनिधि का पूर्व चालक निकला स्मैक तस्कर, जानिए मामला
बरेली/ कैंट, अमृत विचार। जिले में भाजपा के एक प्रमुख जनप्रतिनिधि का ड्राइवर रह चुका युवक स्मैक तस्कर निकला। एसओजी टीम ने पूर्व ड्राइवर समेत पांच तस्करों को अफीम की खरीद-फरोख्त करते गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो किलो 680 ग्राम अफीम बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान गांव हिंडोलिया भोलापुर निवासी जितेन्द्र कश्यप, महेशपाल, भुता निवासी दिनेश कश्यप, करगैना निवासी राकेश कश्यप और शाही क्षेत्र निवासी राजपाल के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- चिंता: मलेरिया के नए मामलों में पहले स्थान पर बरेली, स्वास्थ्य विभाग में खलबली
एसओजी उप निरीक्षक अरविंद बाबू ने बताया कि सर्विलांस टीम के सहयोग से कैंट क्षेत्र के गांव हिंडोलिया भोलापुर के पास बने एक खंडहर से बुधवार देर रात अफीम की खरीद-फरोख्त करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि झारखंड से अफीम लाने वाला आरोपी अशोक निवासी हिंडोलिया भोलापुर कार से भागने में कामयाब रहा।
मौके से दो बाइक, स्कूटी और पांच मोबाइल बरामद हुए हैं। कैंट पुलिस ने गुरुवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस फरार आरोपी अशोक की तलाश में जुटी है। बताते हैं कि पकड़े गए आरोपियों में जितेंद्र भाजपा के एक प्रमुख प्रतिनिधि का ड्राइवर रह चुका है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री आवास: योजना है गरीबों के नाम...दलालों के हाथ अंजाम, जानिए पूरा मामला