मुरादाबाद : कर्मचारियों-शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने को बुलंद की आवाज

आंबेडकर पार्क में धरना-प्रदर्शन के बाद निकाला पैदल मार्च, नारेबाजी कर सरकार को दी चेतावनी

मुरादाबाद : कर्मचारियों-शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने को बुलंद की आवाज

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के सह संयोजक श्रीकांत यादव आदि के नेतृत्व में कर्मचारियों, शिक्षकों ने गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। पैदल मार्च निकाल कर नारेबाजी करते हुए सरकार को कर्मचारियों-शिक्षकों की अनदेखी भारी पड़ने की चेतावनी दी।

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले केंद्रीय, राज्य कर्मचारी, शिक्षक सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए। धरने की अध्यक्षता कर रहे नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा और मंच के सह समन्वयक श्रीकांत यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है। कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़कर इसे लागू करे। पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने का संचालन मोहम्मद सुहेल खालिद ने किया।

इसके बाद कर्मचारी पैदल मार्च कर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां नारेबाजी कर सरकार को चेतावनी दी कि उनकी मांग की अनदेखी भारी पड़ेगी। अंत में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दी। इसमें पुरानी पेंशन योजना अविलंब बहाल करने की मांग की। इस दौरान जेपी मौर्य, इंजीनियर राकेश कुमार, विशाल आजाद, प्रवीन कुमार, आसिफ हसन, प्रवीन नौटियाल, अरविंद कुमार, सुंदर सिंह, संदीप कुमार, अनिकेत, रवि पंवार, मदन सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें अभिभावक, कंपोजिट विद्यालय कटार शहीद में शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन