Fatehpur News: मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर हुआ विवाद… युवक को तमंचे से मारी गोली, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

फतेहपुर में मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर विवाद हुआ।

Fatehpur News: मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर हुआ विवाद… युवक को तमंचे से मारी गोली, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

फतेहपुर में मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर विवाद हो गया। इसमें युवक को तमंचे से गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया।

फतेहपुर, अमृत विचार। अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री को लेकर बुधवार रात विवाद के बाद एक युवक को गाली मार दी। गोलीकांड के सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एएसपी ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी पनी मोहल्ला के रहने वाला नईम पुत्र लल्लन एक गली में बने मकान से अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करता है। बुधवार रात 11 बजे एक युवक गांजा देने की मांग करने लगा। इसी को लेकर नईम से विवाद हो गया और युवक ने तमंचा से नईम को गोली मार दी। रात में गोली की चलने की आवाज सुनकर मोहल्ला के लोग मौके पर पहुंचे तो नईम खून से लथपथ पड़ा था।

गांजा बिक्री को लेकर हुए गोलीकांड के सूचना पर एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

घायल के परिजनों ने बताया नईम गुड्डू नाम के एक व्यक्ति के लिए गांजा की बिक्री करता है। रात में गांजा मांगा जा रहा था। जब उसने मना कर दिया तो गोली मारकर घायल कर दिया। एएसपी ने बताया कि एक युवक सैफी का नाम गोलीकांड में आ रहा है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने की कार्यवाही होगी।

ताजा समाचार

दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा