बरेली: आधार कार्ड बनवाने के लिए डाकघरों में लग रही भीड़
बैंकों में आधार बनाने का कार्य सुस्त, बढ़ रही परेशानी, आधार में संशोधन कराने वालों की संख्या अधिक

बरेली, अमृत विचार। बैंकों में आधार कार्ड सुस्त गति से बन रहे हैं। इससे डाकघरों में आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड़ बढ़ रही है। वहीं, शिविर व अन्य माध्यमों से बने आधार कार्ड में गलतियां छूटने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ये लोग भी आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए मुख्य डाकघर पहुंच रहे हैं।
आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रभा सिनेमाहाल के पास पीएनबी, यूको बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, मॉडल टाउन में पंजाब एंड सिंध बैंक, सिविल लाइंस में यूनाइटेड बैंक, रामपुर गार्डन में यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई, इंडियन ओवरसीज बैंक, जिला अस्पताल के पास सेंट्रल बैंक अधिकृत है। अधिकांश बैंकों में दिनभर में महज 10 से 15 आधार बना रहे हैं। कुछ बैंक आधार कार्ड बनाने में आनाकानी कर रहे हैं। इस वजह से भी लोग आधार कार्ड के लिए डाकघरों का रुख कर रहे हैं। मुख्य डाकघर में सबसे ज्यादा लोग आधार कार्ड बनाने के लिए पहुंच रहे हैं।
आंकड़ों के अनुसार 70 प्रतिशत लोग आधार में संशोधन के लिए पहुंच रहे हैं, जबकि 30 प्रतिशत से भी कम लोग नए आधार कार्ड बनवाने आ रहे हैं। इस संबंध में एलडीएम वीके अरोरा ने बताया कि सभी अधिकृत बैंकों में आधार का काम सुचारू रूप से संचालित होना चाहिए। अब तक इस संबंध में किसी की भी लिखित शिकायत नहीं है। अगर ऐसा है तो संबंधित बैंक से वार्ता कर सुचारू रूप से व्यवस्था को संचालित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: सीबीगंज के बंडिया में दीवार फांद कर घर मे घुसे चोर, लाखों का सामना लेकर हुए रफूचक्कर