हल्द्वानी: एचपीसीएल की लापरवाही से टूटी पेयजल लाइन, पानी का संकट

हल्द्वानी: एचपीसीएल की लापरवाही से टूटी पेयजल लाइन, पानी का संकट

हल्द्वानी, अमृत विचार। एचपीसीएल की लापरवाही एक बार फिर देखने को मिली है। बुधवार को पनचक्की चौराहे के पास एचपीसीएल गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई करा रहा था। 

स दौरान जेसीबी की चपेट में आने से पानी की मुख्य लाइन टूट गई। एचपीसीएल पूर्व में भी कई पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त कर चुका है। रामपुर रोड और नैनीताल रोड में लाइन क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया था।
 

प्रभावित क्षेत्रों में प्लांट नं. 3 से आने वाली क्षतिग्रस्त मुख्य लाइन से पानी की आपूर्ति होती है। इस कारण पनचक्की चौराहे से लेकर ऊंचापुल तक की लगभग 50 हजार की आबादी पर पानी का संकट छा गया है। जिसमें कुसुमखेड़ा, बिठौरिया, मुखानी, लालडांठ सहित कई बड़े क्षेत्र शामिल हैं।

शीशमहल फिल्टर प्लांट के इंचार्ज सहायक अभियंता नीरज तिवारी ने बताया कि एचपीसीएल के लाइन तोड़े जाने के कारण सुबह 9 बजे से प्लांट नं. 3 से पानी की आपूर्ति बंद करनी पड़ी।

बता दें कि शीशमहल स्थित सभी तीन प्लांटों से कुल 34.5 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती है जबकि प्लांट नं. 3 की क्षमता 15 एमएलडी है। लाइन क्षतिग्रस्त होने से शीशमहल प्लांट की लगभग आधी आपूर्ति ठप पड़ गई है।
 

वहीं जल संस्थान के सहायक अभियंता रवींद्र कुमार ने बताया कि इतने बड़े क्षेत्र में विभागीय टैंकरों से आपूर्ति करना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि एचपीसीएल द्वारा लाइन ठीक कराई जा रही है। लाइन ठीक करने में समय लग जायेगा। 

ताजा समाचार

रूस और यूक्रेन ने रातभर किए एक-दूसरे पर हवाई हमले, 100 से अधिक ड्रोन देखे गए
Good News: योगी सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिये खोल खजाना, न्यूनतम मानदेय के साथ मिलेगा पीएफ, जानिए क्या होगी भर्ती प्रकिया
लखनऊ में फैला म्यांमार के साइबर ठगों का नेटवर्क, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, छह की तलाश जारी, जानें कैसे बना रहे लोगों को शिकार
शाहजहांपुर में कंबाइन फोरमैन की गला दबाकर हत्या, धारदार हथियार से फोड़ दीं आंखें
Bareilly: मस्जिद के गेट पर हत्या...तीन दिन पहले भी हुआ था तौहीद और जाहिद पर हमला
बदायूं: शराब पीने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, दो युवक घायल