प्रयागराज : क्राइम ब्रांच का सिपाही बन युवती से की अश्लील हरकत

पिस्टल सटाकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव

प्रयागराज : क्राइम ब्रांच का सिपाही बन युवती से की अश्लील हरकत

प्रयागराज, अमृत विचार। क्राइम ब्रांच का सिपाही बताते हुए युवक ने युवती को पिस्टल सटा दिया और कार में बैठा लिया। शख्स ने युवती के साथ छेड़खानी किया और शारीरिक संबंध का दबाव बनाया। विरोध करने पर पिस्टल सटाकर उससे एक हजार रुपये भी छीन लिए। कार में रखी टोपी दिखाकर बार-बार युवती को डराने की कोशिश भी की। परेशान युवती ने किसी तरह से खुद को बचाकर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 
 
जीटीबी नगर करेली का रहने वाला अमित पाल खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताते हुए कार से टहल रहा था। वही कर्नलगंज की रहने वाली एक युवती शापिंग करने जा रही थी। उस दौरान युवक ने युवती को देखा और पीछा करने लगा। सड़क के किनारे अकेला देख उसने युवती को रोक लिया और खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताते हुए पिस्टल निकाल लिया। युवक ने युवती को जबरियन कार मे पिस्टल दिखाकर घसीट लिया। कार मे युवक ने युवती के साथ अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर युवक ने पिस्टल सटा दिया और जोर जबरदस्ती करने लगा। युवती किसी तरह से खुद को बचाते हुए महिला थाने पहुंची और लिखित शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित अमित पाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कार बरामद की। घटना दो दिन पहले हुई थी। पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : हापुड़ कांड से संबंधित एसआईटी की जांच रिपोर्ट पर खड़े किए सवाल, अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को