मुरादाबाद : पुलिस प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण, प्रबंधन हाईटेक...हर सप्ताह जवानों को दिए जा रहे असाइनमेंट
प्रशिक्षुओं की अलग लागिन आइडी, प्रधानाचार्य कार्यालय को ई-ऑफिस बनाने के लिए दस्तावेजों का किया जा रहा डिजिटाइजेशन

प्रशिक्षुओं को दंगा नियंत्रण का प्रशिक्षण देते आरएएफ के अधिकारी।
निर्मल पांडेय, अमृत विचार। डा.भीमराव आंबेडकर यूपी पुलिस प्रशिक्षण संस्थान और महाविद्यालय को हाईटेक किया जा रहा है। प्रशिक्षण और कार्यशाला पेपरलेस कर दिया गया है। प्रधानाचार्य के कार्यालय को ई-ऑफिस बनाया जा रहा है। दस्तावेज डिजिटाइज किए जा रहे हैं। इसकी पहल प्रधानाचार्य/एडीजी अमित चंद्रा ने की है।
अब कक्षाओं के ऑनलाइन संचालन की व्यवस्था की जा रही है। अब प्रशिक्षक एक कमरे में ही बैठकर सभी प्रशिक्षुओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण देंगे। पीटीसी और डॉ.भीमराव आंबेडकर यूपी पुलिस अकादमी को सेंट्रल इंस्टीट्यूट से लिंक करने का समन्वय जारी है। सेंट्रल इंस्टीट्यूट में जैसे मेघालय के री-भोई जिले में स्थित उत्तर पूर्वीय पुलिस अकादमी (नेपा) और हैदराबाद में स्थापित सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एनपीए) हैं। इन संस्थानों में प्रशिक्षण के संबंध में जो भी गतिविधि हो रही है। उससे भी जवानों को परिचित कराया जा रहा है।
नई व्यवस्था सृजित होने के बाद प्रशिक्षक एक जगह से लेक्चर देंगे तो उसका लाभ सभी कक्षाओं के प्रशिक्षु जवानों को मिलेगा। पुलिस की नौकरी में एलएलबी, एमटेक, बीटेक, एमबीए वाले भी युवा आए हैं। इन प्रशिक्षुओं को पढ़ाने की कुल 23 कक्षाएं हैं। इनमें प्रशिक्षुओं को पढ़ाने के लिए छह इंस्पेक्टर, आठ एसपीओ, 14 सब इंस्पेक्टर, 28 आईटीआई और 20 पीटीआई के प्रशिक्षक हैं।
हमारा जोर पेपरलेस व्यवस्था पर है। दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन शुरू करा रहे हैं। हर पांच साल में पुलिस प्रशिक्षण कोर्स में अपडेट (अद्यतन) होते हैं। इस बार में साइबर, पॉक्सो, महिला सुरक्षा के विषय जोड़े गए हैं। पीटीसी में इस समय महिला सुरक्षा को लेकर पांच-पांच दिन के पांच कोर्स चल रहे हैं। इसमें प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश भर से जोन वार विशेषज्ञ बुला रहे हैं। महिला सुरक्षा प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षुओं का 25-25 का बैच चला रहे हैं। - अमित चंद्रा, प्रधानाचार्य- पीटीसी एवं डा.भीमराव आंबेडकर यूपी पुलिस प्रशिक्षण संस्थान
प्रशिक्षुओं को असाइनमेंट नए रूप में
मुरादाबाद। डा.भीमराव आंबेडकर यूपी पुलिस प्रशिक्षण संस्थान और महाविद्यालय में ऑनलाइन क्लास शुरू करने के क्रम में प्रशिक्षुओं को हर शुक्रवार को किसी एक विषय पर असाइनमेंट मिल रहा है। उसे जवानों को रविवार तक पूरा करना है और सोमवार को ऑनलाइन जमा करना होता है। हर प्रशिक्षु की ऑनलाइन लॉगिन आइडी भी बनी है। प्रशिक्षकों की भी ऑनलाइन लॉगिन आइडी है। हर प्रशिक्षक को 50-50 प्रशिक्षुओं की जिम्मेदारी दी है। प्रशिक्षक प्रशिक्षुओं के ऑनलाइन असाइनमेंट को जांचते हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गणेश चतुर्थी को लेकर बाजारों में धूम, गणेश भगवान की मूर्तियां बनी आकर्षण का केंद्र...जमकर हुई खरीदारी