चिकित्सा सुविधा के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार गंभीर : विधायक
.jpg)
पूरा बाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में व्यापक सुविधा प्रदान की जा रही हैं। जिससे प्रत्येक व्यक्ति को सरल सुलभ एवं निशुल्क चिकित्सा मिल सके। यह बात सीएचसी पूरा में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन के वर्चुअल शिलान्यास में मुख्य अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कही।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता की पूर्ति के लिए प्रत्येक जिलों में प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेज खोल रही है। आयुष्मान कार्ड लगातार जारी किया जा रहा है। मरीजों को सरकारी चिकित्सालयों से निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं। मुख्य अतिथि ने कहा सीएचसी पूरा बाजार को सभी आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा।
अधीक्षक डॉ अमित वर्मा ने कहा कि ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन में सभी जांच निशुल्क कराई जाएंगी। जिला पंचायत सदस्य देवता प्रसाद पटेल, कालिका सिंह, डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, महामंत्री राजेश पाठक, राम अनुज सिंह, डॉ विकास तिवारी, डॉ विकास कनौजिया, एचओ एसबी वर्मा व विकास मित्तल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ रेलवे क्वार्टर हादसा : 100 से अधिक मकान जर्जर, लोग बोले - विभागीय लापरवाही ने ली परिवार की जान