मुरादाबाद : पिता ने पढ़ाई से किया मना तो बेटी ने जहर खाकर दी जान

मुरादाबाद : पिता ने पढ़ाई से किया मना तो बेटी ने जहर खाकर दी जान

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में पिता ने पढ़ाई करने से रोका तो बेटी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इससे गुस्साया पिता बेटी को शव को जंगल में ले गया और उसे जलाने लगा। मां की सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचन दे दी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी पिता फरार …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में पिता ने पढ़ाई करने से रोका तो बेटी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इससे गुस्साया पिता बेटी को शव को जंगल में ले गया और उसे जलाने लगा। मां की सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचन दे दी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी पिता फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने छात्रा के मौसा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है।

थाना मझोला क्षेत्र के चौहानों वाली मिलक निवासी कपिल कुमार एक निजी फर्म में नौकरी करता है। कपिल कुमार के परिवार में पत्नी रिंकी देवी, दो छोटे बेटे शुभम व मायंक के अलावा 17 वर्षीय बेटी संजना थी। संजना से इस साल इंटर की परीक्षा पास की थी। संजना आगे और पढ़ना चाहती थी, लेकिन पिता कपिल बेटी को आगे पढ़ाना नहीं चाहता था। इस बार को लेकर आये दिन पिता संजना को डांटता रहता था।

बताया गया कि शनिवार की शाम संजना अपने मोबाइल पर किसी परीक्षा का ऑनलाइन फार्म भर रही थी। इसी बात पर पिता ने उसे डांट दिया और आगे पढ़ाई करने से साफ इंकार कर दिया। इसी बात से गुस्सा होकर छात्रा ने जहर खा लिया और थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गई। बेटी द्वारा आत्महत्या करने पर गुस्साया पिता उसका शव जंगल में ले गया और मिट्टी का तेल डालकर जलाने लगा। इसी मां ने रिश्तेदारों को फोन करके बुला लिया। देर रात लगभग 2 बजे बिजनौर ने मुरादाबाद पहुंचे छात्रा के मौसा ने पुलिस को सूचना दी।

इसकी जानकारी होते ही आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका के मौसा की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा की मौत से उसकी मां व दो छोटे भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था।