बरेली: ट्रेन की चपेट में आया साइकिल सवार, मौके पर ही मौत

बरेली: ट्रेन की चपेट में आया साइकिल सवार, मौके पर ही मौत

DEMO IMAGE

बरेली/सीबीगंज। बंद रेलवे फाटक को पार कर रहा एक साइकिल सवार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस और जीआरपी ने मृतक की शिनाख्त कराई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बता दें, घटना थाना सीबीगंज क्षेत्र के पस्तोर रेलवे फाटक की देर शाम करीब 8:40 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक साइकिल सवार रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद रेलवे लाइन पार कर रहा था। वहां मौजूद लोगों ने उसे आवाज देकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। इसी दौरान एक्सप्रेस ट्रेन आने से साइकिल सवार इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और शव क्षतविक्षत होकर ट्रैक पर फैल गया। 

सूचना पर थाना पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची और शिनाख्त कराई। बताया जाता है कि मृतक सरनिया निवासी इरशाद उर्फ मल्लू है। जो थाना सीबीगंज पर कस्बा की चौकीदारी करता था। मृतक के दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं। मृतक की पत्नी की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें- बरेली: 56वें उर्स-ए-शराफती का पोस्टर जारी, 17 सितंबर को होगा उर्स का ऐलान

ताजा समाचार

अयोध्या: सास ने बहू को दांत से काटकर किया घायल, सीएचसी में चल रहा इलाज, जानें वजह
Ayodhya Weather: पांचे घंटे तक बूंदाबांदी, खिली धूप तो मिली राहत, शाम होते ही छाया कोहरा
Chitrakoot में भैंस ने वृद्ध को रौंदकर मार डाला: नगाड़े की धुन पर बिदकी भैंस, रस्सी तोड़कर युवक पर सींगों व पैरों से किया हमला
मित्रसेन यादव ने हमेशा गरीबों और मजलूमों के लिए कार्य किया: अवधेश प्रसाद
शाहजहांपुर: कातिल चाइनीज मांझे की तलाश में खंगाली दुकाने, बड़ी तादात में किया गया सीज
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर 1.22 लाख ने किए रामलला के दर्शन, दूसरे दिन भी उमड़ा रेला, अनुराधा पौडवाल ने भजनों से किया आनंदित