बरेली: 56वें उर्स-ए-शराफती का पोस्टर जारी, 17 सितंबर को होगा उर्स का ऐलान

बरेली: 56वें उर्स-ए-शराफती का पोस्टर जारी, 17 सितंबर को होगा उर्स का ऐलान

बरेली, अमृत विचार। बरेली में दरगाह शाह शराफत अली मियां पर आज आस्ताना-ए-आलिया सकलैनिया शराफतिया के पदाधिकारियों ने 4 रोजा 56वें उर्स-ए-शराफती को लेकर पोस्टर जारी किया। इस दौरान साहिबजादे पीरो मुरशिद अल्हाज जनाब गाजी सकलैनी उल कादरी की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें दरगाह के मीडिया प्रभारी मोहम्मद हमजा सकलैनी ने उर्स-ए-शराफती के कार्यक्रम को लेकर बताया कि पिछले 55 सालों से उर्स-ए-शराफती बड़े ही धूमधाम से होता आया है। 

इस बार 56वां उर्स भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिसके तहत पहली रबीउल अव्वल यानी 17 सितंबर दोपहर बाद नमाज-ए-जुहर जुलूस-ए-परचम कुशाई की रस्म से माह-ए-रबीउल अव्वल का स्वागत के साथ उर्स ए शराफती का ऐलान होगा। जिसके अगले दिन दूसरी से सातवीं रबीउल अव्वल यानी 23 सितंबर तक हर साल की तरह इस बार भी शहर के अलग-अलग इलाकों में परंपरागत कार्यक्रम 'जश्न-ए-शाह शराफत अली मियां रहमतुल्लाह अलैह' मनाए जाएंगे। 

इसके बाद 8 रबीउल अव्वल यानी 24 सितंबर से चार रोजा उर्स-ए-शराफती का आगाज होगा, जो 27 सितंबर तक जारी रहेगा। इस बीच दीवानखाना चौक पर 25 और 26 सितंबर को तकारीरी कार्यक्रम होंगे। वहीं उर्स के चौथे और आखिरी दिन 11 रबीउल अव्वल को सुबह 11 बजे कुल शरीफ के साथ 56वें उर्स-ए-शराफती पैगाम-ए-मोहब्बत और अमनो-सुकून के साथ समापन हो जाएगा। जिसके अगले दिन 27 सितंबर 12 रबीउल अव्वल को शुक्रवार को जश्न ए ईद मीलाद उन्नबी के मुबारक मौके पर तमाम कार्यक्रम किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: कप्तान ऑफिस में हाईवोल्टेज ड्रामा, सांस ने दामाद को मारी ईंट...पकड़ा गिरेबान