किच्छा: पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने वाले विकलांग पीड़ित ने लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार

किच्छा: पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने वाले विकलांग पीड़ित ने लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार

किच्छा, अमृत विचार। पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने वाले विकलांग पीड़ित ने हत्या आरोपी से जान माल की सुरक्षा के गुहार लगाते हुए कोतवाली पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में ग्राम कनकपुर, तहसील किच्छा निवासी धर्मपाल पुत्र स्वर्गीय शिवमंगल सिंह ने कहा कि वह शारीरिक रूप से विकलांग है तथा गांव में फास्ट फूड का ठेला लगाकर अपनी आजीविका चलाता है।

पीड़ित धर्मपाल ने बताया कि विगत 27 जुलाई को उसके द्वारा प्रतापपुर निवासी रिश्तेदार संतोष के विरुद्ध पत्नी केदल  देवी की हत्या कर शव को गायब किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नाले से सड़ी गली अवस्था में केदल देवी का शव बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया था।

पीड़ित ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने की रंजिश रखते हुए हत्या आरोपी संतोष द्वारा पीड़ित तथा उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है जिससे पीड़ित का परिवार भय के वातावरण में जीवन यापन कर रहा है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से पीड़ित तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।