ग्रेटर नोएडा में बड़ी दुर्घटना, लिफ्ट गिरने से 4 की मौत - सीएम योगी ने जताई संवेदना
गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से 4 लोगों की मौत हो गयी है। ये हादसा आम्रपाली बिल्डिंग में निर्माणाधीन साइट पर पैसेंजर लिफ्ट गिरने से हुआ है। मौके पर डीएम समेत कई आला अधिकारी पहुँच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में तकरीबन 10 लोग सवार थे। लिफ्ट 11 वीं मंजिल से नीचे आ रही थी तभी ये हादसा हुआ है।
इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ जांच कर सख़्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : आजम पर कार्रवाई को सपा ने बताया घोसी उपचुनाव का बदला, प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कही बड़ी बात