बरेली: आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें निरस्त, यात्री हुए परेशान

बरेली, अमृत विचार। अलग-अलग रेल खंडों पर मेगा ब्लॉक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब रेल प्रशासन ने पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के बगहा-वाल्मीकि नगर रोड के बीच मेगा ब्लॉक लिया है। पांच दिन तक यहां प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने हैं।
लिहाजा, रेल प्रशासन ने आठ ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि आधा दर्जन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला लिया है। जिसमें बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। बुधवार को इनमें से कई ट्रेनें निरस्त होने के कारण जंक्शन पर यात्रियों परेशानी से जूझना पड़ा।
15212 जननायक एक्सप्रेस और 15211 जननायक एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं 15529 जनसाधारण एक्सप्रेस, 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस बुधवार को ओरिजनेटिंग स्टेशनों से नहीं चली। 15530 जनसाधारण एक्सप्रेस गुरुवार और 15654 अमरनाथ एक्सप्रेस शुक्रवार को निरस्त रहेगी। 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, 12558 आनंद विहार मुजफ्फरपुर, 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 12212 गरीबरथ एक्सप्रेस और 12211 गरीबरथ एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है। जिसकी वजह से इन ट्रेनों का भी संचालन प्रभावित रहा।
फिरोजपुर मंडल में ब्लॉक, छह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के जम्मूतवी एवं कंद्रोरी यार्ड में 15 से 19 सितंबर तक मरम्मत और विकास कार्य किए जाएंगे। जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। बताया कि 12469 कानपुर सेंट्रल जम्मूतवी एक्सप्रेस 15 सितंबर, 12470 जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 14 सितंबर, 12491 मौर ध्वज एक्सप्रेस 17 सितंबर, 12492 मौर ध्वज एक्सप्रेस 15 सितंबर को निरस्त रहेगी, जबकि दो ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट और ओरिजनेट, एक ट्रेन रेग्युलेट और एक ट्रेन डायवर्ट की गई है।
ये भी पढे़ं- हापुड़ में वकीलों का समर्थन करने जाएगें बरेली के अधिवक्ता, जानिए मामला