हल्द्वानी: शिक्षक की मौत पर यूकेडी ने लोनिवि के खिलाफ दी तहरीर

हल्द्वानी: शिक्षक की मौत पर यूकेडी ने लोनिवि के खिलाफ दी तहरीर

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऊंचापुल के पास सोमवार रात युवा शिक्षक की मौत मामले में परिवार की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है लेकिन उत्तराखंड क्रांति दल ने व्यवस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूकेडी के पदाधिकारियों ने शिक्षक की मौत के लिए पूरी तरह लोक निर्माण विभाग को दोषी ठहराते हुए मुखानी पुलिस को तहरीर दी और विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। यूकेडी ने अपनी तहरीर में जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ ही उत्तराखंड सरकार को भी कुसूरवार ठहराया है। 
   

बता दें कि सोमवार रात आदर्श कालोनी लोहरियासाल मल्ला निवासी संजीव कुमार पंत (34) पुत्र चंद्रशेखर पंत की सड़क के गड्ढे की वजह से मौत हो गई थी। वह रात ट्यूशन पढ़ा कर घर लौट रहे थे, तभी कालाढूंगी रोड पर ऊंचापुल के पास स्थित व्हाइट हॉल स्कूल के सामने गड्ढे में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गड्ढे में गिर गए। उनके सिर पर गंभीर चोट आई और एसटीएच में उनकी मौत हो गई।

संजीव के पिता बीएसएफ से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हैं और संजीव अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। इस मामले में परिवार पशोपेश में है कि वह किसके खिलाफ तहरीर दें। इधर, उत्तराखंड क्रांति दल के भुवन चंद्र जोशी, मोहन चंद्र कांडपाल, उत्तम सिंह बिष्ट, रवि वाल्मीकि, भुवन चंद्र तिवारी, नारायण दत्त तिवारी, मदन मोहन मेर, गोविंद सिंह, महेश चंद्र तिवारी और एनके पांडे ने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर लोनिवि के साथ नगर, जिला प्रशासन, नगर निगम और राज्य सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने भी लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। 


सीसीटीवी में दिखा मौत से पहले का वीडियो
हल्द्वानी। संजीव का अंतिम संस्कार चित्रशिला घाट पर किया गया और उनके चाचा व चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी। माता-पिता सदमे में हैं और लोगों से कम मिल रहे हैं। अंतिम संस्कार के बाद मंगलवार को परिवार के लोग पुलिस के साथ उस गड्ढे को देखने पहुंचे, जिसकी वजह से संजीव की मौत हुई। हालांकि संजीव की मौत के तुरंत बाद ही गड्ढे को पाट दिया गया। परिजनों ने पुलिस के साथ घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी चेक किए। जिसमें संजीव गड्ढे में गिरता दिखाई दिया और फिर उठ नहीं सका। 

ताजा समाचार

कानपुर में 2800 कारें बिकीं, जिनमें 3 करोड़ की 3 बीएमडब्लू...दोपहिया वाहन भी लोगों ने जमकर खरीदे
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
Diwali 2024: धनतेरस पर बरसीं लक्ष्मी, खिला कारोबार, 2,380 करोड़ का व्यापार
कानपुर में धनतेरस पर हजार करोड़ से ऊपर का कारोबार: बाजारों में रात तक रही भीड़, दुकानों पर मेला जैसा नजारा
Jaunpur Murder : ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, बेटे का कटा हुआ सिर गोद में रख बिलखती रही मां, VEDIO
हाइकोर्ट का दीवाली गिफ्ट: जल निगम भर्ती घोटाले में बाहर हुए अयोध्या के भी 21 कर्मचारी होंगे बहाल, जूनियर इंजीनियर और क्लर्क के पद पर मिली थी तैनाती