रुद्रपुर: अमरपुर गांव में दबंगों की दबंगई, बेरहमी से पीटा मजदूर परिवार

रुद्रपुर, अमृत विचार। ईंट भट्टे पर मजदूरी करने वाले एक मजदूर परिवार को पहले दबंगों ने बेरहमी से पीटा और जब पुलिस से शिकायत करनी चाही तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी। बार-बार प्रताड़ना से तंग आकर मजदूर परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भूत बंगला निवासी अरुण कुमार ने तहरीर देकर बताया कि वह व उसके पिता गांव अमरपुर में स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं। आरोप था कि 12 सितंबर की सायं 7 बजे वह मजदूरी कर रहे थे। तभी एक लेबर ठेकेदार कुछ मजदूर लेकर मौके पर पहुंचा और उसके पिता से अभद्रता करने लगा। जब बीच बचाव की कोशिश की तो ठेकेदार ने उसके सिर पर ईंट से घातक प्रहार कर लहूलुहान कर दिया।
वहीं जब उसकी बहन बचाने आई तो उसके साथ भी अभद्रता की गई। साथ ही बेरहमी से पीटने के बाद सभी लोग घायल हो गए। जब पुलिस में शिकायत करनी चाही तो आरोपी ठेकेदार ने शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोप था कि खौफ के कारण उन्होंने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। मगर बार-बार परेशान करने पर युवक अरुण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।