बीना में कल रचेगा इतिहास, लगभग सवा दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

बीना में कल रचेगा इतिहास, लगभग सवा दो लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल मध्यप्रदेश के बीना में लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की लागत वाले पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स की आधारशिला रखने के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि कल बीना में नया इतिहास रचा जाएगा और इस नए परिसर से लगभग सवा दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

यह भी पढ़ें- गोपाल बागले आस्ट्रेलिया में भारत के अगले उच्चायुक्त नियुक्त

चौहान ने अपने बयान में कहा कि 14 सितंबर को बीना की पवित्र धरा पर एक नया इतिहास रचा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश की आधारशिला रखेंगे। मध्यप्रदेश में एक ही स्थान पर आया हुआ यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

उन्होंने कहा कि इस निवेश से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर सवा दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। मध्यप्रदेश सरकार ने इस निवेश को लाने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए की अलग-अलग सहूलियतें भी दी हैं। इस निवेश से केवल बीना ही नहीं, बल्कि खुरई, सागर, कुरवाई, सिरोंज, मुंगावली, गंजबासौदा, विदिशा और आसपास का क्षेत्र ऐसा औद्योगिक हब बनेगा कि यहां रोजगार के अवसर सृजित होते चले जाएंगे। क्षेत्रवासी कल का दिन त्योहार और उत्सव के रूप में मनाएं।

यह भी पढ़ें- राजौरी: सुरक्षा बलों को मिली सफलता, मुठभेड़ में एक और आतंकवादी ढेर

ताजा समाचार