Rohit Sharma Record : कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में हासिल की ये ऐतिहासिक उपलब्धि

Rohit Sharma Record : कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में हासिल की ये ऐतिहासिक उपलब्धि

नई दिल्ली। एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। रोहित वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने 241 पारियों में अपने 10 हजार रन पूरे किए हैं। वह इस मामले में कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं। कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे। इस भारतीय लिस्ट में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 10 हजार वनडे रन पूरा करने में 259 इनिंग्स लिए थे।

वनडे में सबसे तेज 10000 रन

  • विराट कोहली- 205 पारी
  • रोहित शर्मा- 241 पारी
  • सचिन तेंदुलकर- 259 पारी
  • सौरव गांगुली- 263 पारी
  • रिकी पोंटिंग- 266 पारी
  • जैक कैलिस- 272 पारी
  • धोनी- 273 पारी
  • ब्रायन लारा- 278 पारी

Image

वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले भारतीय 

  • 18426 - सचिन तेंदुलकर
  • 13024- विराट कोहली
  • 11363- सौरव गांगुली
  • 10889- राहुल द्रविड़
  • 10773- महेंद्र सिंह धोनी
  • 10000*- रोहित शर्मा

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को अपनी 122 रन की पारी के दौरान वनडे में 13,000 रन पूरे किए थे। रोहित का यह 248वां वनडे मैच है और वह 241वीं पारी में 10,000 रन के मुकाम पर पहुंचे। 
रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 ओवरों की क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में कोलकाता में 264 रन की पारी खेली थी जो वनडे में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है।

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2013 में 209 रन और श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में नाबाद 208 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 30 शतक लगाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में 23 जून 2007 को वनडे में पदार्पण करने वाले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 2,251 रन बनाए हैं। उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 1500 से अधिक रन बनाए हैं। 

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023 :'मैं हमेशा याद रखूंगा...', पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद संन्यास की बात क्यों कर रहे Kuldeep Yadav?

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी