UP Cabinet Meeting: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर 

विधानसभा के विशेष सत्र बुलाने को लेकर हो सकती है चर्चा

UP Cabinet Meeting: योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर 

अमृत विचार, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी। खबरों के मुताबिक कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर योगी सरकार मुहर लगा सकती है। वहीं इस बैठक में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी मिल सकती है।

इसके अलावा आज की बैठक में दर्जनों प्रस्तावों समेत वर्तमान वित्तीय वर्ष में धान खरीद नीति को भी मंज़ूरी मिल सकती है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान विधानसभा के विशेष सत्र बुलाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- UP IAS-PCS Transfer: 9 आईएएस और 2 पीसीएस के तबादले, राजेश पाण्डेय बने जालौन के डीएम