अयोध्या : बदायूं मामले को लेकर भड़के शिक्षक, बीएसए के निलम्बन की मांग
कार्रवाई न होने पर दी बदायूं कूच की चेतावनी, 13 सितंबर को डीएम को देगें ज्ञापन

अयोध्या, अमृत विचार। शिक्षक दिवस पर प्राथमिक शिक्षक संघ के बदायूं जिलाध्यक्ष के निलम्बन को लेकर शिक्षकों ने कड़ा विरोध किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी को निलम्बन और संघ अध्यक्ष को तत्काल बहाल करने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही दोनों कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आन्दोलन संभव है।
सोमवार को यहां प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने कहा कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा को निलंबित कर दिए जाने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। वहां के बीएसए ने बिना अनुमति धरना दिए जाने का आरोप लगाकर निलंबित कर दिया। सवाल उठाया कि यदि अनुमति नहीं थी तो बीएसए ने ज्ञापन क्यों लिया। उन्होंने बताया कि वहां के जिलाध्यक्ष का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था।
उन्होंने कहा कि यदि तत्काल निलंबन निरस्त करते हुए तानाशाह बेसिक शिक्षा अधिकारी को न हटाया गया तो शिक्षक बदायूं कूच करेगें। जिला मंत्री डॉक्टर चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि 13 सितंबर को जनपद के शिक्षकों व पदाधिकारीयों के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने कहा कि 4 सितंबर 2023 को प्रदेश के सभी इकाइयों द्वारा सूचना अपने जिले में सभी संबंधित विभागों को दी गई थी। जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती ने कहा वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल सरकार को हटा देना चाहिए।
ये भी पढ़ें -अमेठी : 45 लाख की अवैध शराब के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार