बरेली: नागदेवता मंदिर के पास हिस्ट्रीशीटर बेच रहा था तमंचे-बंदूक

बरेली, अमृत विचार। नागदेवता मंदिर के पास हिस्ट्रीशीटर तमंचे और बंदूक बेच रहा था। पुलिस ने दबिश देकर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में असलहा मिला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। असलहा बेचने वाला एक आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। …
बरेली, अमृत विचार। नागदेवता मंदिर के पास हिस्ट्रीशीटर तमंचे और बंदूक बेच रहा था। पुलिस ने दबिश देकर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में असलहा मिला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। असलहा बेचने वाला एक आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
बारादरी इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि शनिवार को उन्हें सूचना मिली की फाईक इन्क्लेब के पीछे नागदेवता मंदिर के पास खाली पड़े मैदान में कुछ लोग असलहा बनाकर बेच रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां की घेराबंदी कर वहां से दो लोगों को दबोच लिया।
पकड़े गए लोगों में संजय नगर का हिस्ट्रीशीटर सोनू लभेड़ा और हरुनगला निवासी सुनील कुमार शामिल है। उनके पास से पुलिस को चार तमंचे और दो राइफल और एक बंदूक मिली है। इसके साथ ही पुलिस को मौके पर से अधबने हथियार और उन्हें बनाने का सामान भी मिला है। सोनू लभेड़ा बारादरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने दोपहर में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।