मुक्तेश्वर: बारिश के बीच धूमधाम से मनाई गयी पंत जयंती

मुक्तेश्वर: बारिश के बीच धूमधाम से मनाई गयी पंत जयंती

मुक्तेश्वर, अमृत विचार। भारत रत्न पंडित गोविन्दबल्लभ पंत का 136वां जन्म दिवस भारी बारिश के मध्य  श्रद्धापूर्वक मनाया गया। वहीं इस दौरान स्थानीय विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए।

रविवार को गोविंद बल्लभ पंत समिति भटेलिया के संयोजक नागेंद्र कुमार ने डॉ. सुशीला तिवारी बालिका इंटर कॉलेज भटेलिया में पंत जयंती को स्कूली छात्राओं के साथ धूमधाम से मनाया इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया। वहीं धारी तहसील सभागार में प्रमुख धारी आशारानी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस दौरान सभी ने पंत जी के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्वलित कर माल्यापर्ण किया। इस अवसर पर प्रमुख आशारानी ,उपजिलाधिकारी केएल गोस्वामी, तहसीलदार तान्या रजवार संयोजक प्रदीप बिष्ट  ने भारत रत्न पंडित गोविन्दबल्लभ पंत के जीवन परिचय के बारे बताते हुए कहा कि पंत जी महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को देश की जनशक्ति में आत्मिक ऊर्जा का स्रोत मानते थे। 

पंत को आजादी के बाद स्वतंत्र भारत को नई दिशा देने में किए गए योगदान के लिए सदैव याद किया जाएगा।  इस दौरान एसडीएम केएल गोस्वामी, प्रमुख आशारानी,  तहसीलदार तान्या रजवार, प्रदीप बिष्ट, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुदर्शन शाही, विक्रम बिष्ट, दिलावर बिष्ट, राजेंद्र सिंह मेहरा, संजय नयाल सहित कई लोग मौजूद रहे।