शाहजहांपुर: संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव

शाहजहांपुर: संदिग्ध हालात में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव

फोटो- रोते बिलखते मृतक के परिजन व पत्नी।

खुटार, अमृत विचार। घरेलू कलह को लेकर पति और पत्नी में शुक्रवार रात विवाद हो गया। रात में ही किसी समय घर के कमरे में पति ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। उसके चेहरे और नाक पर खून बह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना से संबंधित जानकारी जुटा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।

क्षेत्र के गांव हंसपुर में रहने वाला 35 वर्षीय अनंत कुमार प्रांत महाराष्ट्र के जनपद पुणे में एक फैक्ट्री में नौकरी करता था और वहीं रहता था। जबकि उसकी पत्नी रीना अपने तीन छोटे बच्चों रागिनी (7), भोले (5),  प्रिंस (4) के साथ गांव में बने अपने मकान में रहती थी। सात सितंबर को अनंत कुमार पत्नी रीना को बगैर सूचना दिए घर आया था। इसके बाद वह बच्चों को लेकर बाजार चला गया और खरीदारी करने के बाद घर आ गया था।

शुक्रवार रात अनंत कुमार अपने बच्चों और पत्नी के साथ कमरे में सो गया। रात करीब तीन बजे पास में रहने वाले कुछ लोगों को रीना देवी के रोने की आवाज सुनाई दी। जिस पर वह सभी लोग रीना के घर पहुंचे तो देखा कि अनंत का शव कमरे में जमीन पर पड़ा था और उसकी नाक, चेहरे और सीने पर चोट के निशान थे।

शव के पास में ही खून भी पड़ा हुआ था। पूछने पर रीना ने बताया कि पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी गांव में रहने वाले अन्य लोगों को दी। जिसके बाद गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंचे और अनन्त कुमार के नाते रिश्तेदारों के साथ ही ग्राम प्रधान को सूचना दी।

खबर लगते ही ग्राम प्रधान और नाते रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। घटना संदिग्ध होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। खबर लगते ही थानाध्यक्ष ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक अनंत कुमार की पत्नी रीना देवी, उनके पिता जनपद लखीमपुर खीरी के थाना सदर कोतवाली अंतर्गत आने वाले गांव सिकंदरपुर निवासी राजपाल व अन्य पारिवारिक जनों से पूछताछ की।

पुलिस पूछताछ में रीना ने बताया कि बीती रात उसका पति से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसके पति अनंत कुमार ने उसकी पिटाई कर दी थी। पिटाई करने के बाद वह कमरे में जाकर लेट गए थे। रात में जब उसकी आंख खुली, तो देखा कि अनंत कुमार फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। पति को फांसी के फंदे पर लटका देखा। तो उसे लगा कि शायद जिंदा है।

जिस वजह से उसने फांसी का फंदा काट दिया। लेकिन इससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी---ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: वित्त मंत्री के सामने उठा पीला ईंट लगाने का मामला, रिकवरी का आदेश

ताजा समाचार

इंडिया ओपन : भारत ने सबसे बड़ा दल उतारा, नजरें सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर
Kanpur Metro की मनमानी व डिवाइडर बंद करने से बढ़ी परेशानी; नाले की गंदगी से व्यापारियों में आक्रोश, अतिक्रमण से दिन भर लगता जाम
UP Police का अपराधियों पर दबदबा, 329 अपराधियों को दिलाई सजा, 201 गैंगस्टर की एक अरब की संपत्ति जब्त
कानपुर में सेवायोजन विभाग की मैसेज सुविधा से 22 हजार और जुड़े: अब रोजगार मेले के लिए युवाओं के मोबाइल पर आएंगे संदेश
बरेली: लेखपाल गिरोह से जुड़े तार...फरार आरोपियों के पीलीभीत से उठाए दो रिश्तेदार
कानपुर में सिम बदलकर ऑनलाइन निकाले 40 हजार रुपये: युवक ने दुकानदार को मरम्मत के लिए दिया था...