शाहजहांपुर: वित्त मंत्री के सामने उठा पीला ईंट लगाने का मामला, रिकवरी का आदेश
अधूरे विकास कार्यों, जर्जर सड़कों, बिजली संकट के मुद्दे
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अनियोजित तरीके से किए जा रहे विकास कार्यों की पोल खुल गई। मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के सामने विकास कार्यों में धांधलियों के मामले उठे तो बिजली संकट व जर्जर सड़कों की दुर्दशा भी सामने आई।
जल निगम द्वारा गांवों में पेयजल के लिए पाइप लाइन डलवाने के लिए खोदकर डाली गईं सड़कों पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई। वहीं कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह ने गांव रमापुर उत्तरी में पानी की टंकी की चहारदीवारी निर्माण में पीला ईंट लगाने की शिकायत की, जिस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद अरुण कुमार सागर ने वीडियोग्राफी कराने के साथ ही रिकवरी के आदेश दिए।
सांसद अरुण कुमार सागर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शनिवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक के दौरान जनपद में संचालित केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का समय से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
सांसद ने सभी अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं का बेहतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभन्वित किया जा सके। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बड़े स्तर पर बेसहारा गौवंशो के संरक्षण का मुद्दा उठाया। सिमरा वीरान में स्थापित वृहद गो सरंक्षण केंद्र में गो सदन, गो अनुसंधान केंद्र, गोकुल वन के विस्तार को लेकर भी गहन चर्चा की गई।
डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि 58 गो संरक्षण केंद्र बनकर तैयार हैं, 26 निर्माणाधीन हैं, 9 जल्द शुरू हो जाएंगे। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गो संरक्षण को लेकर कार्ययोजना बनाकर 16 सितंबर को बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। कहा कि इसका व्यवहारिक समाधान सभी के सहयोग से सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने इसके सुचारू संचालन के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, सीएमओ डॉ. आरके गौतम, पीडी डीआरडीए अवधेश राम आदि मौजूद रहे।
सीडीओ ने अमृत कलश की जानकारी दी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह ने 11 से 30 सितंबर तक आयोजित होने वाली अमृत कलश के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
महापौर ने उठाया बिजली समस्या व महिला चिकित्सकों की कमी का मुद्दा
बैठक में महापौर अर्चना वर्मा ने भी बिजली की समस्या, स्वास्थ्य विभाग में महिला चिकित्सकों और बाल रोग विशेषज्ञों की कमी का मुद्दा उठाया। साथ ही नियुक्ति कराने की मांग की। मामले में वित्त मंत्री ने सीएमओ को आवश्यक पत्राचार आदि कर नियुक्ति कराने को कहा। साथ ही उन्होंने बिजली सब स्टेशनों के कार्य को जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मलेरिया के नौ और डेंगू बुखर के मिले दो मरीज, शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में अधिक