बहराइच: पांच सेंड बोआ सांप के साथ तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई जा रही कीमत

बहराइच: पांच सेंड बोआ सांप के साथ तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई जा रही कीमत

बहराइच, अमृत विचार। ककरहा रेंज में शनिवार को गश्त के दौरान वन कर्मियों ने एक तस्कर को पांच रेड सेंडबोआ सांप के साथ गिरफ्तार किया है। सांप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रूपए है। उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ आकाशदीप वधावन के निर्देश पर शनिवार को ककरहा रेंज के वन कर्मियों द्वारा जंगल में गश्त की जा रही थी।

वन क्षेत्राधिकारी डीपी कनौजिया, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी रामकुमार प्रथम, राम कुमार द्वितीय, वन दरोगा आलोक मणि तिवारी, वन रक्षक संतोष कुमार और रमेश कुमार की टीम रेंज के उर्रा बीट में पहुंची। टीम ने जंगल से एक व्यक्ति को पकड़ा। उसके पास बैग में पांच रेड सेंड बोआ (दोमुहा) सांप बरामद हुआ। जिस पर उसे हिरासत में लेकर रेंज कार्यालय लाया गया।

डीएफओ ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है। जबकि बैग, प्लास्टिक झोला और 250 रुपए को सीज कर दिया गया है। तस्कर की पहचान रूपईडीहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर करिंगा निवासी बाबू पुत्र मुनीम के रूप में हुई है। डीएफओ ने बताया कि सेंड बोआ सांप काफी कीमती होता है। इसकी डिमांड विदेशों में अधिक है।

यह भी पढ़ें;-बहराइच : नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष ने मांगे दो मोबाइल ट्रांसफार्मर, ऊर्जा मंत्री को भेजा पत्र

ताजा समाचार

कानपुर में बुजुर्ग महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास...पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
VIDEO : अमेरिका में बोलीं निर्मला सीतारमण- 'चार ‘आई’ करेंगे विकसित भारत के सपने को साकार
Kanpur Murder: दिव्यांग की सिर कुचल कर हत्या...खेत में मिला रक्तरंजित शव, पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
बरेली गोलीकांड: विवादित प्लॉट पर फिर कब्जा करने की कोशिश?, SSP ने भेजी पुलिस
पन्नू की हत्या की साजिश की भारतीय जांच के नतीजों पर 'सार्थक जवाबदेही' चाहता है अमेरिका 
अयोध्या: चार जिलों के विद्युत संविदा कर्मी 28 को देंगे मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरना