G-20 स्थलों और सुरक्षा पास की तस्वीरों को ऑनलाइन न करें साझा : DFS
नई दिल्ली। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ड्यूटी पर तैनात अपने कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर आयोजन स्थलों या सुरक्षा पास की तस्वीरें साझा न करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें - करगिल स्थानीय निकाय चुनाव: प्रशासन ने की नई अधिसूचना जारी
डीएफएस द्वारा बुधवार को कर्मचारियों के लिए जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि जी20 के लिए आवश्यक ड्यूटी स्थलों के अलावा किसी अन्य जगहों पर सुरक्षा पास का उपयोग न करें और इस आदेश का अनुपालन न करने को गंभीरता से लिया जाएगा। इसमें कहा गया, ''इन पास का किसी भी तरह का दुरुपयोग करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आदेश का अनुपालन न करने को गंभीरता से लिया जाएगा।''
डीएफएस ने आदेश में कहा,''जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे जी20 आयोजन स्थलों, सुरक्षा पास, वाहनों के पास की तस्वीरें न लें और सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरों को साझा न करें।''
जी20 शिखर सम्मेलन नौ से 10 सितंबर तक आयोजित होगा। इस शिखर सम्मेलन में 30 राष्ट्रों के प्रमुखों और यूरोपीय संघ व आमंत्रित अतिथि देशों के शीर्ष अधिकारियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 14 प्रमुखों के शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें - खड़गे को जी20 रात्रिभोज में आमंत्रित न करने पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, जाानिए क्या कहा?