PM मोदी आज शाम बाइडेन, हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री से अपने निवास पर करेंगे मुलाकात 

PM मोदी आज शाम बाइडेन, हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री से अपने निवास पर करेंगे मुलाकात 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन , मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से शुक्रवार शाम अपने निवास पर मुलाकात करेंगे। मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा," आज शाम में अपने निवास पर तीन द्विपक्षी बैठकर करने जा रहा हूं। मैं मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ, बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलूंगा।" 

उन्होंने कहा कि इन बैठकों से इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय सदस्यों संबंधों की समीक्षा करने का और विकास के क्षेत्र में सहयोग मजबूत कर करने का अवसर मिलेगा। ये नेता भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को राजधानी में आयोजित किया गया है। 

ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर बदली डीपी, लगाई ये खास तस्वीर