भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने की महात्मा गांधी की दांडी यात्रा से तुलना, मनाया जश्न

भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने की महात्मा गांधी की दांडी यात्रा से तुलना, मनाया जश्न

लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज कांग्रेस पार्टी वर्षगांठ मना रही है। कांग्रेस पार्टी आज के दिन को अब हर वर्ष भारत जोड़ो यात्रा को जश्न के तौर पर मनाएगी। राहुल गांधी ने इस यात्रा की शुरुआत आज ही के दिन 7 सितंबर 2022 में की थी।

कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी जी की दांडीयात्रा ने देश के इतिहास में दर्ज हैं। उसी तरह राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा भी देश में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी गई है। इस यात्रा में जहां सत्ता पक्ष देश में नफरत और गोली मारो जैसी बातें कर रहा था, इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी ने मोहब्बत का पैगाम देने के लिए यात्रा को शुरू किया।

उन्होंने कहा कि इस उनके इस पैगाम को हम जनता तक पहुंचाएंगे और हर वर्ष जश्न के तौर पर भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ मनाएंगे। साथ ही राहुल गांधी की बातों और पैगाम को जनता के दिलों तक पहुंचाते रहेंगे।

बता दें कि 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा का समापन इस साल 30 जनवरी को हुआ था इस दौरान राहुल गांधी ने 12 पब्लिक मीटिंग, 100 नुक्कड़ मीटिंग और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस किए। इसके अलावा राहुल गांधी ने छात्रों, ट्रक ड्राइवरों, किसानों और फार्म कार्मचारियों से भी बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर की भी यात्रा की थी। 

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव ने BJP की सोच को बताया संकीर्ण, Tweet कर लिखा - बदल लें संगठन का नाम

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी