हिमाचल प्रदेश: जगत सिंह नेगी ने लद्दाख में चीनी सैनिकों के बढ़ते कदमों पर व्यक्त की चिंता

हिमाचल प्रदेश: जगत सिंह नेगी ने लद्दाख में चीनी सैनिकों के बढ़ते कदमों पर व्यक्त की चिंता

शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने लद्दाख में लगातार चीनी सैनिकों के बढ़ते कदमों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। सीमावर्ती जिले में तैनात एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हाल ही में लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी ने दौरा किया है।

ये भी पढ़ें - अगर जनता को लाभ न हो, तो ‘इंडिया’ को ‘भारत’ में बदलने से कुछ हासिल नहीं होगा: शिवकुमार

नेगी ने राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लगातार झूठ बोला जा रहा है कि ‘भारत-चीन सीमा पर भारत के अंदर कोई नहीं आया या कोई नहीं आएगा।’ नेगी ने कहा कि चीन भारतीय सीमा पर कब्जा करके, लगातार अपनी सीमा संरचना को मजबूत कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस मुद्दे को उठाते रहे हैं और उन्होंने हाल ही में लद्दाख में अपनी बाइक यात्रा से लौटते हुए सरकार का ध्यान भी आकर्षित किया है। राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) सुंदर सिंह ठाकुर के साथ लद्दाख में विभिन्न स्थानों का दौरा किया। श्री ठाकुर ने यहां मीडियाकर्मियों को बताया कि गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान कई निवासियों से मुलाकात की।

स्थानीय लोगों ने श्री गांधी को बताया कि वे चरागाह जहां वे लंबे समय तक अपने जानवरों और भेड़ों को चराते थे, अब वहां नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने का फैसला किया, तब से भारत-चीन के रिश्ते में और खटास आ गयी है।

हाल ही में मीडिया से बातचीत में अध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने कहा,“मैं हमेशा बातचीत के लिए तैयार हूं। अब चीन को भी एहसास हो गया है कि तिब्बती लोगों की भावना बहुत मजबूत है, इसलिए तिब्बती समस्याओं से निपटने के लिए वे मुझसे संपर्क करना चाहते हैं। मैं भी तैयार हूं।”

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई गाड़ी, एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत

ताजा समाचार

Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना
Kanpur: रोडवेज वर्कशॉप में बस चेसिस चढ़ने से फोरमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : किराएदार को मकान मालिक की मर्जी पर निर्भर होना चाहिए
Kanpur: बर्रा इंस्पेक्टर को हटाया गया, राज्यमंत्री का फोन न उठाने पर हुई कार्रवाई, जन शिकायत प्रकोष्ठ से हुए संबंद्ध