अल्मोड़ा: महिलाओं के सांस्कृतिक जुलूस ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग 

अल्मोड़ा: महिलाओं के सांस्कृतिक जुलूस ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग 

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मां नंदा सर्वदलीय महिला समिति की ओर से अल्मोड़ा में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर बुधवार को नगर में सांस्कृतिक जुलूस निकाला गया। इसके अलावा नंदा देवी परिसर में भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
           

दो दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान और पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से किया था। बुधवार को महिलाओं ने मुरली मनोहर मंदिर से नंद देवी मंदिर तक भव्य सांस्कृतिक जुलूस निकाला। जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए नंदा देवी मंदिर पहुंचा।

जहां समिति से जुड़ी महिलाओं ने गरबा, डांडिया व कुमाऊंनी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महिलाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। स्कूली बच्चों ने भी अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। राधा कृष्ण के परिधानों में सजे धजे बच्चों की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा।

इधर नगर के दुगालखोला मोहल्ले में आयोजित पांच दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का भी समापन हो गया है। अंतिम दिन प्रसाद वितरण समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। 
           

सांस्कृतिक जुलूस और रंगारंग कार्यक्रमों में मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, महिला समिति की मीना भैंसोड़ा, भगवती बिष्ट, गीता मेहरा, विमला बोरा, माया वर्मा, लक्की वर्मा, गीता आर्या, सुधा पंत, दीपा, ज्योति रावत, गंगा पांडे, तारा चंद्र जोशी, निर्मला, गीता, मोहिनी, अनूप साह, अरूण वर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी : संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, हत्या की आशंका
लखीमपुर खीरी: बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, 8 महीने के बच्चे की मौत, दंपती घायल
Kannauj: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, दूसरी लड़की से कर ली सगाई, विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को दी धमकी
कानपुर के सचेंडी में सड़क हादसे में दो की मौत; बाइक सवार बिल्हौर का रहने वाला, एक अन्य की नहीं हो सकी शिनाख्त
कानपुर देहात में तमंचे से फायर कर मारपीट के बाद युवक को नदी किनारे फेंका; सात नामजद व चार दर्जन अज्ञात के खिलाफ FIR
कासगंज में लगा जागरूकता शिविर, अपराधों को रोकने के लिए अपर जिला जज ने दी जानकारी